Waqf Amendment Bill: सांसद (dependent MP)पप्पू यादव (Pappu Yadav)ने बिहार (Bihar)के मुख्यमंत्री(cm) नीतीश कुमार (Nitish Kumar)पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नीतीश कुमार (Nitish Kumar)की मेंटल हेल्थ बहुत अच्छी नहीं है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के दल में 90 फीसदी नेता आरक्षण विरोधी हैं, ओबीसी (OBC)विरोधी हैं । पप्पू यादव (Pappu Yadav)ने कहा कि वक्फ बिल के जरिए बीजेपी (BJP)ने अपना एजेंडा फिक्स कर लिया। बीजेपी (BJP)ने चंद्रबाबू नायडू(Chandrababu Naidu) को भी खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस दिन बिहार (Bihar)में वोटिंग होगी उसके बाद बीजेपी (bjp)को नीतीश कुमार (Nitish Kumar)की जरूरत नहीं होगी। साथ ही पप्पू यादव(Pappu Yadav) ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar)व्यक्तिगत रूप से आज भी सेकुलर हैं लेकिन स्थिति ऐसी हो गई है कि अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar)के हाथ में जेडीयू (jdu)नहीं है।
#waqfamendmentbill #waqfbillpassedinloksabha #pappuyadavonnitishkumar #section40waqfact #waqfboardbillinrajyasabha #muslimsonwaqfbill #waqfboardpowers